बदायूं, फरवरी 21 -- उसहैत क्षेत्र के बची गांव में एक महिला पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल महिला महादेवी ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हमला करने का आरोप लगाया है। महादेवी ने बताया कि मामूली कहासुनी के बाद आरोपी ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...