बस्ती, जनवरी 14 -- बस्ती। छावनी पुलिस ने चाकू से हमले के मामले में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के नेतवर पट्टी निवासी राम संवारे ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षी गत 11 जनवरी को उनके घर पर आए। बिना किसी कारण के झगड़ा करने लगे। ऐसा करने से मना किया तो विपक्षियों ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। इससे उनके गले व नाक में चोट आई। बीच-बचाव में आई पत्नी अनीता को भी मारापीटा। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी चले गए। पुलिस ने इसी गांव के संदीप कुमार और कुलदीप कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...