कुशीनगर, फरवरी 27 -- कुशीनगर। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के घुरपट्टी में शौच करने के लिए जा रहे एक व्यक्ति पर एक मनबढ़ ने चाकू से हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है। क्षेत्र के घुरपट्टी निवासी मंत्री निषाद ने पुलिस को दिये तहरीर में बताया है कि रविवार की रात वह शौच करने के लिए जा रहा था कि इस दौरान गांव के एक व्यक्ति ने उसकी पीठ पर चाकू से तीन बार वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वह किसी तरह भाग कर घर पहुंचा। आरोपी मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है। वहा लगातार धमकी दे रहा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी गोविंद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...