साहिबगंज, अगस्त 21 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के भुदेव टोला के उत्पल कुमार साहा (28) ने जान लेवा हमला करने के आरोप में राधानगर थाना में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्पल कुमार साहा की शिकायत पर जान मरने की नियत से चाकू से हमला करने के आरोप में उधवा मिर्जानगर के अजय समेत दो युवकों पर केस किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अजय मंडल को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...