मधुबनी, जून 13 -- बेनीपट्टी, निप्र। हरलाखी के पिपरौन से बालू गिराकर लौट रहे कारोबारी पर चार बदमाशों ने बसैठ चौक के निकट ट्रक रोक कर चाकू से हमला कर 72 हजार रुपये छीन कर फरार हो गया। पीड़ित ने बसैठ के मो नूरी सहित तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दरभंगा जिला के सिमरी थाना के कन्सी सिमरी गांव के ललन यादव ने पुलिस को दिये फर्द बयान में कहा है कि 9 जून को वे एक भाड़े के ट्रक पर बालू लेकर खलासी कमलेश एवं दो मजदूर अमित एवं उमेश पासवान के साथ हरलाखी के पिपरौन से बालू गिरा कर वापस लौट रहे थे। पौने आठ बजे संध्या में जब वे बसैठ चौक पर पहुंचे तो बाइक पर बैठे दो लोग उनकी गाड़ी को रोका। कमतौल रोड में जैसे ही ट्रक रोका कि चार लोग ट्रक के अंदर घुस गये व हमला कर रुपये छीन लिए। और चाकू से वार करने लगा जिससे उनका हाथ और सिर कट गया। उसके बाद बालू डीपो ...