लखनऊ, सितम्बर 11 -- सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के न्यू रहीमाबाद में सोमवार शाम महिला पर उसके पति ने जानलेवा हमला कर दिया। महिला ने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सिद्धार्थनगर की राधिका पत्नी बाल किशुन सरोजनीनगर के न्यू रहीमाबाद में किराये के मकान में रहती हैं। राधिका ने पुलिस को बताया कि 8 सितंबर की शाम उनका पति बाल किशुन गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगा। उसने चाकू से उनकी गर्दन पर वार कर दिया, जिससे वह उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं। घटना के बाद पति भाग निकला। राधिका ने उपचार के बाद थाने तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला के बयान दर्ज किए गए हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...