सहरसा, दिसम्बर 4 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबी रोड जैसे मुख्य बाजार में अपराधियों ने हथियार के बल पर आरसीडीएफ के कनीय अभियंता से न सिर्फ लूटपाट किया। बल्कि अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर कनीय अभियंता को चाकू मारकर जख्मी भी कर दिया। मूल रूप से सुपौल जिला निवासी जख्मी कार्तिक प्रसाद निराला किशनगंज जिले के ठाकुरगंज आरसीडी में कनीय अभियंता के रूप में कार्यरत हैं। जो मंगलवार की देर रात करीब एक बजे ट्रेन से सहरसा जंक्शन उतर कर पैदल हीं अपने शिवपुरी स्थित आवास जा रहे थे।जख्मी ने बताया कि जब वह डीबी रोड जिला परिषद मार्केट काम्प्लेक्स - खादी भंडार आसपास आलोक पनीर निकट पहुंचे तो तीन अपराधियों ने घेर लिया और चाकू से हमला करने लगा।सीने पर हथियार सटा दिया।जबकि एक अपराधी लगातार कई बार चाकू से वार करता रहा।अपराधियों ने कनी...