बरेली, दिसम्बर 10 -- शीशगढ़। युवक के गले पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। तीन आरोपी फरार हैं। गांव लालू नगला निवासी बाकर अली के भतीजे अहमद अली से रविवार सुबह करीब दस बजे गांव के कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी। इसी विवाद में आरोपियों ने अहमद अली को चौराहा पर घेरकर मारपीट की और चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। बाकार अली ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसएसआई सुनील कुमार ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...