हरिद्वार, सितम्बर 22 -- हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में युवक से मारपीट कर चाकू से हमला करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी को दी गई शिकायत में नसरीन पत्नी नूर आलम निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर ने बताया कि 15 अगस्त की सुबह उनके पति घर लौट रहे थे। उसी दौरान आवेश पुत्र इरशाद, उसके पिता इरशाद और बहनोई अशरफ ने साइकिल से टक्कर मारकर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद नूर आलम अचेत होकर सड़क पर गिर गए। नसरीन का आरोप है कि अस्पताल से लौटकर कोतवाली में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और पुलिस ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...