बांदा, अगस्त 1 -- बांदा। संवाददाता चौकी मर्दननाका क्षेत्र में 25 जुलाई को चाकू से हमला कर एक व्यक्ति को घायल कर देने के मामले में वांछित चल रहे आरोपित को पुलिस ने चाकू के साथ गिरफ्तार किया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दननाका निवासी अयान व अशद ने सतीश पुत्र बलबीर यादव को चाकू मारकर घायल कर दिया था। दोनों आरोपितों के खिलाफ घायल की तहरीर पर मामला दर्ज है। आरोपित अयान पुत्र रमजानी को पुलिस ने 25 जुलाई को ही गिरफ्तार कर लिया था। फरार दूसरे आरोपित अशद उर्फ भय्यू पुत्र इमरान निवासी मर्दननाका को रामनिवास मंदिर परागी तालाब के पास गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...