गोरखपुर, जुलाई 23 -- गोरखपुर। रामगढ़ताल पुलिस ने युवक पर चाकू से हमला करने के आरोपित को नौ महीने बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया। बुधवार को पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। आरोपित पर घटना में घायल युवक विनय की मां भानमती ने केस दर्ज कराया था। उसने बताया था कि नौ अक्तूबर 2024 को बेटा सामान लेने के लिए घर से निकला था। इस दौरान वह दोस्तों के साथ एक दुकान पर चाय पीने लगा था, तभी आरोपितों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया था, जिससे वह घायल हो गया था। आरोपित की पहचान राजघाट के अमरूतानी निवासी अजय निषाद के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...