गिरडीह, मई 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदगुन्दा गांव निवसी सचिन कुमार तुरी के आंख में मिर्ची का पाउडर डाल कर उसके उपर चाकू से हमला किये जाने के मामले में एक आरोपी को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बदगुन्दा निवासी भागीरथ राय है। गिरफ्तारी के बाद मुफस्सिल पुलिस ने रविवार को उसे न्यायिक अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया। भागीरथ राय सचिन पर चाकू से हमला करने के अलावा एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज दलितों के घर में घुसकर रात में मारपीट व गाली-गलौज करने तथा शादी के लिए रखा सामान उठा कर ले जाने के मामले का भी आरोपी है। एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज प्राथमिकी बदगुन्दा निवासी रूकमणी देवी पति हेन्दा तुरी की शिकायत पर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...