लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- पढुआ थाना के जम्हौरा गौढी गांव में दो लोगो ने अपने ही रिश्तेदारों को चाकू व लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जाता है कि विवाहिता और ससुराल वालों के बीच विवाद को निपटाने विवाहिता का भाई और भांजा आये थे जहां पर विवाहिता के देवर और ससुर ने रिश्तेदारों पर हमला कर दिया। गांव जम्हौरा गौढी (मंझरा पूरब) निवासी रमाकांत यादव की शादी आठ साल पहले गजियापुर गांव निवासी रमाकांत की बहन से हुई थी। कुछ महीने पहले रमाकांत यादव एक युवती के साथ भाग गया था। घटना के बाद से रमाकांत और उसकी पत्नी में अनबन रहने लगी और आये दिन दोनों में विवाद व मारपीट होने लगी। पति पत्नी के विवाद को सुलझाने के लिए विवाहिता का भाई रमाकांत और भांजा लवकुश जम्हौरा गौढी आये थे। इस बीच कहा सुनी के बा...