नोएडा, अप्रैल 22 -- नोएडा। मामूली विवाद में पति ने चाकू से हमला कर पत्नी को घायल कर दिया। घायल महिला के पिता ने दामाद के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में हरियाणा के तिगांव निवासी प्रेमचंद ने बताया कि उनकी बेटी पूजा की शादी निठारी गांव के पंकज के साथ हुई थी। शादी के बाद से पंकज पत्नी पूजा के साथ मारपीट करता है। सोमवार रात को ढाई बजे के करीब किसी बात को लेकर पूजा और पंकज में विवाद हो गया। पंकज ने चाकू से कई वार कर पूजा को घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह पूजा को बचाया। लोगों को एकत्र होता देख आरोपी पति पंकज मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...