दरभंगा, सितम्बर 23 -- दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर में मंगलवार की दोपहर आम के बगीचे में बकरी चराने से मना करने पर एक युवक ने बुजुर्ग रखवाल पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू बुजुर्ग की नाक के निचले हिस्से पर लगा। चाकू के वार से नाक पर गंभीर जख्म आने से आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। जख्मी रानीपुर निवासी राम बुझावन दास (75) बताये गए हैं। डीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है। जख्मी बुजुर्ग ने बताया कि वह आम के बागीचे की रखवाली करते हैं। गाछी में आम के कलम लगाए गए हैं। काफी संख्या में बकरी गाछी में लगे कलम को चर जाती थीं। उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर बकरियों को वहां चराने से मना करने पर रवि दास ने आक्रोशित होकर उन पर चाकू से वार कर दिया। जख्मी होने पर उनके पुत्र सुखेंद्र दास और पड़ोसी संजय कुमार...