गिरडीह, अक्टूबर 9 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद पुलिस ने जमुनियाटांड़ गांव में चाकू से वार करने वाले हमलावर मो रईस उर्फ पोलू को गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर को हिरासत में लेकर पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है। चाकू के हमले से गंभीर रुप से घायल हुए मो इमामन के पिता मो सागीर के थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर कांड संख्या 160/2025 के तहत हमलावर के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि महेशमुंडा में लक्खी पूजा के मौके पर आयोजित मेला में बुधवार दोपहर दुकान लगाने के सवाल पर इमामन और रईस के बीच कहासुनी हो गई थी। इस दौरान रईस ने इमामन को दिखा देने का धमकी भी दी थी। महेशमुंडा मेला में आपसी विवाद के बाद दोनों पक्ष घर चले गए। घर पहुंचते ही रईस उर्फ पोलू ने इमामन के ऊपर धारदार चाकू से हमला कर दिया। चाकू से इमामन के पेट में दो जगहों पर वार ...