बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- खुर्जा। कोतवाली खुर्जा क्षेत्र के मोहल्ला राम सिंह का बाड़ा निवासी अभिषेक कुमार टीटू कुमार ने पुलिस से शिकायत की। जिसमें बताया कि रविवार शाम को वह तहसील मार्ग स्थित आंबेडकर पार्क से खुर्जा घर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में दो युवक उसे मिल गए। जिन्होंने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। उसकी कमर की तरफ चाकू लगा। जिससे वह नीचे गिर गया। जिसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...