सुल्तानपुर, जुलाई 20 -- सुलातनपुर। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के सीताकुंड पुलिस चौकी क्षेत्र में सिंचाई विभाग कॉलोनी के पास बदमाशों ने शनिवार की शाम को सरेराह लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने वरिष्ठ कोषाधिकारी आवास के सामने पैदल जा रही महिला को चाकू से डराकर उसके गले से मंगलसूत्र और कान का झाला लूट लिए। पीड़िता निर्मला मिश्रा अधिवक्ता की पत्नी हैं। गले में सोने का मंगलसूत्र और कान में झाला पहने थी। नगर कोतवाल धीरज कुमार बोले टप्पेबाजी ने वारदात को दिया है अंजाम। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...