बगहा, जून 23 -- नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के खड्डा कुंजलही वार्ड-10 में बीते दिनों चाकू से घायल महिला की जीएमसीएच बेतिया में इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद उसका शव दरवाजे पर पहुंचते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। बता दें कि बीते गुरुवार को खड्डा कुंजलही के जगन चौधरी (20) ने पड़ोसी बाबुन्ती देवी (35) और उसके तीन साल के बच्चे अभिनंदन को चाकू मार दी थी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल मां बेटे को इलाज के लिए जीएमसीएच, बेतिया में भर्ती कराया था। यहां महिला की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही थी। रविवार की रात्रि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। बता दें कि चाकू मारने से तीन दिन पूर्व सोमवार को भी आरोपी ने महिला की...