कटिहार, जुलाई 3 -- आजमनगर एक संवाददाता। आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी पंचायत के गझौट गांव स्थित कब्रिस्तान के समीप खून से लथपथ एक महिला की लाश पुलिस ने बरामद की। लाश को देखने से प्रतीत होता है कि बदमाशों ने महिला को चाकू से गोद कर हत्या कर लाश को गांव के समीप स्थित एक कलभर्ट व कब्रिस्तान के समीप फेंक दिया। मृतका की पहचान 42 वर्षीय संजीदा खातून के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर आजमनगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है। अपर थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार ने बताया कि मृतका के शव को देखने से प्रतीत होता है कि बदमाशों द्वारा महिला के शरीर के विभिन्न पांच जगहों पर चाकू से गोद कर हत्या कर दिया है। उन्होंने बताया कि हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस विभिन्न ...