नोएडा, मई 2 -- नोएडा। पर्थला गोलचक्कर के पास से शुक्रवार को सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने रेकी कर दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की बाइक और चाकू बरामद हुआ। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के नादिया निवासी बबलू खान के रूप में हुई है। वर्तमान में वह बरौला गांव में किराये का कमरा लेकर रह रहा था। बबलू के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास से जो बाइक बरामद हुई है, उसे उसने करीब पांच महीने पहले चुराया था। इस संबंध में दिल्ली के थाने में ई एफआईआर भी दर्ज है। पुलिस बबलू का आपराधिक इतिहास पता कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...