रुद्रपुर, मार्च 1 -- रुद्रपुर। पुलिस ने शुक्रवार को गश्त लगाते दौरान ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस क्षेत्र में गश्त लगा रही थी। इस दौरान पुलिस को रास्ते में एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जो पुलिस को देख भागने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर जगतपूरा निवासी रोहन सरकार पुत्र खोकन सरकार को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...