मिर्जापुर, मई 14 -- पटेहरा। संतनगर थाने की पुलिस ने विभिन्न मामलों में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस ने क्षेत्र के लालगंज कलवारी रोड से पटेहरा गांव निवासी कमलेश मौर्य को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। लेदुकी निवासी पप्पू बोदा निवासी रमेश का शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया गया। पटेहरा कला के बाबूलाल व बनकी निवासी तौफीक के खिलाफ अदालत से वारंट जारी किया गया था। पुलिस गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में हाजिर कर दिया। थानाध्यक्ष संतनगर जितेंद्र सरोज ने बताया कि दो वारंटी, एक चाकू के साथ, दो अशांति फैलाने वाले को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...