हरिद्वार, फरवरी 19 -- हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने चाकू समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं और पूर्व में भी जेल जा चुका है। पुलिस के अनुसार आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। बीती रात थाने की पुलिस एक कंपनी को जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी, इस दौरान संदिग्ध अवस्थाा में घूम रहे एक व्यक्ति को रोककर पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम विक्की पुत्र बबलू निवासी बाल्मीकि बस्ती बहादराबाद बताया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...