साहिबगंज, मई 1 -- साहिबगंज। शहर के एलसी रोड में बुधवार को जमीन विवाद में मारपीट हो गई। इसमें एक भाई को चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक परिजन व मुहल्ले के लोगों ने इलाज के लिए घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल एलसी रोड के रहने वाला मो. अशफाक (35) है। इधर, डॉक्टर डॉ. ऋतु राज ने बताया कि चाकू गहरा लगा है। फिलहाल इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...