रुडकी, सितम्बर 23 -- कस्बे के मोहल्ला पठानपुरा में सोमवार रात को तीन हमलावरों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। जुल्फुकार उर्फ बिल्ला निवासी मोहल्ला पठानपुरा घटना के समय सड़क पर खड़ा था, तभी तीन युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू पीड़ित युवक के पेट में लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घायल के बयान दर्ज किए और फरार हमलावरों की तलाश में छानबीन तेज कर दी है। पठानपुरा में पहले भी चाकूबाजी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें दो हत्याएं भी शामिल है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार...