रुद्रपुर, जुलाई 17 -- खटीमा। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को चाकू रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। बाजार चौकी पुलिस टनकपुर रोड पर गश्त पर थी। इस दौरान कुणाल मार्केट में एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पूछताछ करने में युवक ने अपना नाम रिजवान निवासी निवासी वार्ड नंबर 7 नई बस्ती इस्लामनगर बताया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ चाकू रखने के आरोम में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी पर धारा 4/25 (1 ख) (ख) आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...