आरा, जून 11 -- पीरो। पुलिस ने अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता के नेतृत्व में दल-बल के साथ कोथुआं गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बुधवार को कोथुआं निवासी स्व राजकिशोर सिंह के पुत्र रजनीश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम रजनीश सिंह ने कोथुआं निवासी कृष्णाकांत सिंह के पुत्र नवीन सिंह को अपने घर बुलाया और चाकू से मार जख्मी कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रजनीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया और सघन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। बाइक चोरी से खुटहां और मोपती में बढ़ी परेशानी पीरो। बाइक चोरी की लगातार घटना से तरारी प्रखंड के मोपती और खुटहां बाजार आने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। खुटहां निवासी शिक्षक नुरूद्दीन ने इमादपुर थाने में इस आशय की लिखित शिकायत दर्ज करायी है। शिका...