सहरसा, नवम्बर 11 -- सहरसा, सदर थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी निवासी पान दुकानदार चंदन कुमार को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया। वही हमला करने वाले गंगजला निवासी मो अलताफ को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। जख्मी ने बताया नौ नवंबर को देर रात दुकान बंद कर घर जा रहा था। इसी दौरान देखा की एक लड़का घर के अंदर दीवार से सट कर खड़ा है। जिसे पकड़ने के दौरान उसने चाकू से हमला कर हाथ का नस काट दिया। बाद में सपरिवार मिल कर उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीडित के आवेदन पर थाना में नामजद अभियुक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है और कारवाई की जा रही है।सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि नामजद अभियुक्त मो अल्ताफ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...