लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ, संवाददाता राजाजीपुरम स्थित द फ्लाई बी कैफे में मामूली कहासुनी पर चाकू मारने के आरोपित शकील अली उर्फ सुल्तान को तालकटोरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजाजीपुरम ई-ब्लॉक निवासी तलहा खुर्शीद ने मुकदमा दर्ज कराया था कि शनिवार शाम को वह ई- ब्लॉक स्थित द फ्लाई बी कैफे में भाई और एक साथी के साथ कॉफी पीने गए थे। वहां शकील उर्फ सुल्तान अपने साथी इरफान समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ पहले से मौजूद था। शकील उन्हें घूरकर देखने लगा। उन्होंने विरोध जताया तो गालियां देते हुए शकील व उसके साथी मारपीट करने लगे। भागने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...