मोतिहारी, जून 22 -- मोतिहारी। चांदमारी मोहल्ला में चाकू गोदकर हत्या मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर मृतक के भाई आदित्य राज के बयान पर दर्ज की गई है। इसमें आलोक कुमार उर्फ आलोक आर्य, मोहन वर्मा, पूनम वर्मा, स्वेता वर्मा सहित अन्य को आरोपित किया गया है। कहा है कि 20 जून की रात करीब 3.20 बजे उसके बड़े भाई रुपेश कुमार को आलोक कुमार ने घर में घुसकर चाकू मार जख्मी कर दिया। इलाज के दौरान शहर के एक निजी नर्सिंग होम में उसकी मौत हो गई। पूर्व से चल रही दुश्मनी को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी आलोक कुमार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...