गोपालगंज, मई 20 -- मांझागढ़ । थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के समीप एनएच 27 पर एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर उससे 50 हजार रुपए तथा सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है। मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छितौली गांव के अवधेश साह सोमवार की देर शाम अपने ससुराल अपने गांव से गोपालगंज गिट्टी बालू खरीदने के लिए जा रहे थे। इसी बीच भोजपुरवां गांव के समीप बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसे चाकू मारकर घायल कर रुपए तथा सोने का चेन छीन लिया। मामले को लेकर घायल अवधेश साह ने मांझागढ़ थाने में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...