जहानाबाद, नवम्बर 10 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। घोसी थाना क्षेत्र के नंदना गांव के निवासी मुरारी ठाकुर के पुत्र रजनीकांत नामक 19 वर्षीय एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना रविवार की रात की बताई जाती है। सोमवार को ऊक्त युवक ने जहानाबाद सदर अस्पताल में अपना इलाज कराया। युवक का कहना है कि चुनाव को लेकर बातें हो रही थी। इस दौरान बहस हुई और एक युवक से विवाद बढ़ गया। उसे चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया। चुनावी बहस के मामले की पुलिस जांच कर रही है। फोटो- 10 नवम्बर जेहाना- 31 कैप्शन- शहर स्थित सदर अस्पताल में चाकू से घायल युवक का चल रहा इलाज।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...