बेगुसराय, अक्टूबर 6 -- बरौनी, निज संवाददाता। बरौनी में एक युवक के द्वारा दो युवकों पर चाकू से वार कर घायल कर देने की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। घटना फुलवड़िया थाना क्षेत्र के तारा अड्डा की बताई गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक फुलवड़िया तारा अड्डा निवासी अमरजीत कुमार का 20 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार रविवार की रात स्थानीय युवक चंदन राम के 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार का मोबाइल चुरा लिया था। सोमवार की सुबह अमन कुमार ज़ब अपना मोबाइल आयुष कुमार के हाथ में देखा तो उसने मोबाइल देने की बात कही। इसी बात पर दोनों के बीच कहा-सुनी शुरू हो गई। इसी दौरान आयुष ने चाकू चलाना शुरू कर दिया। इस घटना में अमन कुमार की अंगुली में चाक़ू लगने से वह जख्मी हो गया। बीचबचाव करने पहुंचे दूसरे युवक विनोद राम के 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के भी हाथ में चाकू लग गया। नतीजतन द...