मोतिहारी, फरवरी 21 -- कुण्डवा चैनपुर,निसं। कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया गांव में बुधवार शाम आपसी विवाद में चाकू मारकर दंपती को घायल कर दिया गया। चाकूबाजी में नंदकिशोर दूबे व सुभावती देवी घायल हो गये। घायलों को परिजन ढ़ाका अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गये जहां से नंदकिशोर दूबे को बेहतर ईलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया है। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। नंदकिशोर दूबे का गांव के कुछ लोगों से जमीनी विवाद भी पूर्व से चल रहा है। हालांकि इस घटना से उसका कनेक्शन है कि नहीं अभी नहीं कहा जा सकता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...