गाज़ियाबाद, जुलाई 22 -- मुरादनगर। कन्नौजा-कुशालिया मार्ग पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू दिखाकर एक व्यक्ति से नकदी और बाइक लूट ली। विरोध पर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। मेरठ के गांव भरौटा निवासी विनेश कुमार ने बताया कि 17 जुलाई को वह मुरादनगर से गांव कन्नौजा होते हुए डासना जा रहा था। जब वह कन्नौजा कुशालिया मार्ग पर पहुंचे तो बाइक सवार बदमाशों ने टक्कर मारकर उनकी बाइक गिरा दी। इसके बाद बदमाशों ने चाकू के बल पर बाइक और 1700 रुपये लूट लिए। पीड़ित ने बताया कि विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। किसी तरह मुरादनगर थाने पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस ने सोमवार रात को पुलिस ने चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...