नई दिल्ली, मई 11 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। क्राइम ब्रांच ने समयपुर बादली इलाके में कहासुनी के बाद चाकू घोपकर फरार दो बदमाशों को द्वारका मोड़ इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में समयपुर बादली निवासी संतोष उर्फ जय और पुनीत उर्फ पुन्नू शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने इसी साल 19 जनवरी की शाम प्रियांश यादव और उसके दो दोस्तों के साथ पहले मारपीट की, फिर प्रियांश के पेट और जांघ में चाकू घोपकर फरार हो गए थे। इस मामले में एक नाबालिग समेत दो हमलावर पहले ही पकड़े जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...