सीवान, सितम्बर 6 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के खानपुर ईदगाह के पास कुछ युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इससे युवक घायल हो गया। घटना गुरुवार की देर शाम की है। थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के गौतम साह का पुत्र दुर्गेश कुमार, 22 वर्ष अपने चचेरे भाई गोलू कुमार के साथ बड़हरिया अखाड़ा मेला देखने जा रहा था। वह जैसे ही खानपुर ईदगाह के पास पहुंचा, तीन युवकों ने उसे घेर लिया और उसमें से एक युवक ने उसकी छाती पर चाकू से प्रहार कर दिया। शर्ट और बनियान के कारण चाकू अंदर नहीं घुस सका। उसके सीने से खून बहते देखकर उसके चचेरे भाई ने परिजनों को फोन कर बुलाया। परिजनों और ग्रामीणों ने उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां घायल युवक का इलाज किया गया। घटना को लेकर पीड़ित दुर्गेश कुमार ने पुलिस को आवेदन द...