रुडकी, नवम्बर 8 -- पुलिस ने नारसन बॉर्डर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस ने शुक्रवार देर शाम को संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सघन जांच के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोका। गहन तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी की पहचान राजेंद्र, निवासी ग्राम आसफनगर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है I

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...