हापुड़, सितम्बर 24 -- पिलखुवा। कोतवाली पुलिस ने चाकू के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह बस अड्डा चौकी प्रभारी धौलाना रोड स्थित फल मंडी के पास संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पैदल आने पर उनको संदेह हुआ। जिसके बाद उसको रोकने का इशारा किया गया, लेकिन पुलिस को देखकर भागने लगा। उन्होंने बताया कि पीछा करके उसको पकड़ लिया। पकड़ने पर उसकी तलाशी लेने पर चाकू बरामद हुआ। पकड़ा गया आरोपी गांव सिखेड़ा निवासी सुहैल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...