हरिद्वार, फरवरी 13 -- हरिद्वार, शहर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को चाकू के साथ दबोचा है। पुलिस के अनुसार विष्णु घाट के पास एक युवक को पकड़ा गया। उसके कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शहजाद पुत्र हनीफ निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर बताया। बताया कि आरोपी का संबंधित धारा में चालान कर दिया गया है। उधर, सरेराह आमजन से विवाद कर रहे एक उमर दराज उर्फ बोलर पुत्र फुरकान निवासी मांडी का कुंआ निकट अली मस्जिद का भी शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...