मधुबनी, जून 5 -- बेतिया साठी थाना क्षेत्र में चाकू के बल पर लूट की अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने में शामिल सात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूट की दो मोबाइल, घटना में प्रयुक्त दो चाकू, दो बाइक, एक कट्टा व दो कारतूस बरामद किया है। एसपी डा. शौर्य सुमन ने बताया कि सात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी उम्र का सत्यापन कराया जाएगा कि वे नाबालिग हैं या बालिग। प्रथम दृष्टया सभी नाबालिक प्रतीत हो रहे हैं। एसपी ने बताया कि बीते 23 मई की सुबह घोंघा के रामकिशोर तिवारी शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे। लछनौता पुल के समीप बदमाशों ने उन्हें जबरन रोक कर चाकू मार मोबाइल, पांच हजार रुपये, आधार कार्ड आदि छीन लिये थे। घटना के बाद रामकिशोर तिवारी चनपटिया के अस्पताल में भर्ती हुए थे। वहां उन्होंने फर्द बयान में...