सीतामढ़ी, जुलाई 17 -- रुन्नीसैदपुर। थाना क्षेत्र के टिकोली पंचायत के वार्ड 13 निवासी मो रजा आलम ने थाना में एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है। जिसमें बताया है कि 15 जुलाई को सुबह लगभग 7 बजे सेंट्रींग का लकड़ी बेचकर 51 हजार रुपए लेकर अपने गाड़ी के डिक्की के बॉक्स में रखा था। अपने ससुराल मेहसौल से अपने घर लौटते समय रास्ते में बलिगढ़ कटही पुल पर पहले से दो आदमी बैठा था। उसमें से एक मानिक चौक निवासी राजू बैठा और दूसरा गंगवारा निवासी रणवीर मंडल के पुत्र छोटे मंडल ने आगे से मुझे घेर लिया। चाकू दिखाकर धमकी दिया। चुपचाप गाड़ी को छोड़ दो। भय से मैं गाड़ी छोड़ दिया। उक्त दोनों व्यक्ति गाड़ी लेकर रुन्नीसैदपुर की ओर भाग निकला। गाड़ी के डिक्की में ही 51 हजार रुपये रखे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...