नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- नई दिल्ली, का. सं.। मंडावली पुलिस ने शुक्रवार रात गश्त के दौरान सुनसान इलाके में चाकू दिखाकर लूटपाट करने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बागपत, यूपी निवासी राशिद उर्फ अन्नू और मोदीनगर, गाजियाबाद निवासी मोहसिन के रूप में हुई है। बदमाशों के पास से चाकू और बाइक बरामद हुई है। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि 28 नवंबर को पुलिसकर्मी अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन फ्लाईओवर, नोएडा लिंक रोड के पास गश्त पर थे। तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दो लोग जाते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो आरोपी भागने लगे। इस पर पीछा कर दोनों को दबोच लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...