हल्द्वानी, अप्रैल 22 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा इलाके में एक युवक चाकू की नोंक पर लोगों को धमका रहा था। पुलिस ने आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम अरशद अली निवासी इंद्रानगर वनभूलपुरा बताया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है। नशे का शौक पूरा करने के लिए वह चाकू दिखाकर लोगों को डराता है और पैसे की वसूली करता है। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...