सीतामढ़ी, दिसम्बर 12 -- सीतामढ़ी । नगर थाना क्षेत्र के पीली कुटी में बुधवार की देर रात पैदल गश्ती कर रही पुलिस टीम ने लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो युवकों को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार चोरौत थाना क्षेत्र के चिकना वार्ड चार निवासी राधेश्याम कुमार अपनी भाभी को सदर अस्पताल में देखने के बाद साइकिल से अपने पीली कुटी स्थित डेरा लौट रहा था। इसी दौरान मंदिर के पास दो युवकों ने चाकू दिखाकर उनका मोबाइल और 500 रुपये लूट लिया। पीड़ित राधेश्याम आगे बढ़े और रास्ते में गश्त कर रही पुलिस को घटना की सूचना दी। थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह के निर्देशन में पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के मुसहरी टोला निवासी गोलू कुमार तथा पुपरी के शिवशंकर कुमार के रूप में हुई है। ...