सिमडेगा, सितम्बर 7 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र स्थित बानो पथ के पुराना बाजार के समीप एक महिला के साथ लूटपाट की घटना का मामला प्रकाश में आया है। घटना रविवार के दोपहर की है। पीड़ित महिला माया देवी ने बताया कि रविवार की दोपहर वह बाजार गई थी। इसी क्रम में दो युवक उसके पास आए और चाकू दिखाकर डराते हुए उसे बाजार में ही खड़ी एक ऑटो के पीछे ले गए। इसके बाद चाकू का भय दिखाकर कान में पहने गए सोने की बाली, सोनी की चेन लूट ली। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी फरार हो गए। इधर घटना के बाद महिला ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...