मोतिहारी, मार्च 5 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटपरिया गांव में मारपीट व चाकूबाजी में मां-पुत्र जख्मी हो गए। मामले में पटपरिया गांव निवासी एजाउल मोहम्मद ने अफजल मियां, रेहाना खातून सहित अन्य को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। कहा है कि शनिवार को वह दरवाजा पर बैठा था। तभी आरोपित आकर उनके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान अफजल मियां ने चाकू से उसपर हमला कर दिया। वहीं अन्य आरोपितों ने रॉड से हमला कर उसकी मां को जख्मी कर दिया तथा आभूषण व नकदी छीन लिया। हल्ला सुनकर आसपास के लोगों ने आकर बीच-बचाव किया। थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...