मोतिहारी, अक्टूबर 8 -- मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंसवरिया गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट व चाकूबाजी में एक महिला समेत दो लोग जख्मी हो गए। मामले में विनोद राम के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। कहा है कि आरोपितों से वह जमीन का कागजात मांगने गया तो सभी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने चाकू से हमला कर दिया। इसमें बीच-बचाव करने आई उसकी भाभी रामवती देवी चाकूबाजी में जख्मी हो गई। इसके बाद आरोपित घर में घुसकर पेटी का ताला तोड़कर 50 हजार रुपए नकदी व 30 हजार रुपए के आभूषण लेकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...