सीतामढ़ी, जुलाई 9 -- चोरौत। थाना क्षेत्र के अम्बेडकर चौक पर जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में चाकू से जख्मी मोतीम राइन (40 वर्ष) को इलाज के लिए ले जाने क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी। सोमवार की देर रात मोतीम राइन व उसके चाचा के बीच पूर्व के जमीन विवाद को लेकर मारपीट व चाकूबाजी की घटना में वह जख्मी हो गया था। मृतक की चोरौत पूर्वी पंचायत के वार्ड चार के निवासी ताहिर राइन के पुत्र था। मौत की सूचना मिलते ही डीएसपी पुपरी अतनु दत्ता व थानाध्यक्ष नेहा कुमारी पुलिस बल के साथ सोमवार की देर रात में ही मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। मालूम हो कि सोमवार की देर रात अम्बेडकर चौक पर मोतीम राइन और उसके चाचा तैयव राइन व उसके पुत्र रिजवान राइन के बीच बीते तीन वर्षों से च...